अररिया/सिटिहलचल न्यूज़
जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भुना मजगामा पंचायत के भुना गाँव वार्ड संख्या 14 के रहने वाली मो.आबिद की पत्नी का देर रात बड़ा कब्रिस्तान के समीप बाइक की टक्कर से मौत हो गई
।
बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति जोकि भुना हाट की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। वहीं महिला बंगलकोल से अपने घर की ओर जा रही थी। इसी क्रम में बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति ने महिला को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी बाइक सवार की पहँचान मो. रिफाकत पिता अशफाक, मो.सलाम पिता इकबाल एवं मो.इंसार पिता आरिफ के रूप में हुई है। वही रिफाकत और इंसार के बयान में जमीन आसमान का फर्क भी नजर आ रहा है। इंसार ने बताया की पहले से ही महिला का शव पड़ा हुआ था वही रिफाकत ने बताया कि हम तीनों मसूरिया की ओर से भुना होते हुए घर आ रहे थे इसी क्रम में महिला को बड़ा कब्रिस्तान के पास मेरा बाइक से गलती से ठोकर लग गई।