नौशाद आलम/मधेपुरा
मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज चौसा एसएच 58 शंकर कुमार के भवन में साई होंडा मोटरसाइकिल शोरूम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी बृजेश कुमार दीपक अंचल अधिकारी राकेश कुमार सिंह रेवेन्यू ऑफिसर शशिकांत यादव थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस मौके पर मोटरसाइकिल की जमकर बिक्री हुई सवाई होंडा शोरूम के मालिक नीरज शाह एवं ज्योतिष भगत ने बताया कि हर प्रकार की साई होंडा निर्मित मोटरसाइकिल मिलेगी। वही सर्विसिंग की अच्छी सुविधा दी जाएगी। उद्घाटन कर्ताओं को शोरूम के मालिक ने अंग वस्त्र देकर भी सम्मानित किया।
मौके पर पूर्व मुखिया सूर्य कुमार पटेवे, हीरो शोरूम के मनोवर आलम, संतोष साह पूर्व मुखिया, संतोष भगत पूर्व सरपंच, सचिन कुमार पटवे, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, विधायक प्रतिनिधि अबू सालेह सिद्दीकी, संजीव गुप्ता, पृथ्वी कुमार, नौशाद आलम, पप्पू आलम, गौतम कुमार गुप्त सुभाष कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।