पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
बैसा: प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलजारी कुमार पंडित ने बृहस्पतिवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिरसी पंचायत के कई विधालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों ,जनवितरण प्रणाली के दुकानों, उपस्वास्थ्य केंद्रों, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का जांच किया। उन्होंने विधालय में मध्यान भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति, विधालयों में बच्चों की उपस्थिति एवं अन्य बिंदुओं पर गहनता से जानकारी ली।
वहीं बाल विकास परियोजना के अंतर्गत चलाई जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया । जहां उन्होंने बच्चों के भोजन उपस्थिति आदि बातों की जानकारी । साथ ही केन्द्र में कुछ कमी दिखाई दिया। जिसपर बी डी ओ ने सेविका को निर्देश दिया कि इसे तुरंत ही सही करा लें । वहीं पंचायत में जल-नल योजना की पानी सप्लाई के बारे में वार्ड के लोगों से जानकारी ली।
पानी की सप्लाई वार्ड के सभी घरों में सुचारू रूप से पहुंच रही है या नहीं। निरीक्षण के उपरांत बी डी ओ ने बताया कि जहां कुछ कमी दिखी तो निर्देश दिया गया है कि उस इसे जल्द ही सही करा लें। वहीं कहा कि जल्द ही रिपोर्ट तैयार करके जिला को उपलब्ध करा दी जाएगी।