इमरान हाशमी/किशनगंज
किशनगंज बिहार: नगर निकाय की चुनाव दो चरणों में होगी बता दें कि पहले चरण के लिए मतदान 18 दिसंबर को होगा और मतगणना 20 दिसंबर को होगा इसी तरह दूसरे चरण के लिए मतदान 28 दिसंबर होगा जबकि मतगणना 30 दिसंबर को होगी। चुनाव होने से सभी प्रत्याशियों तथा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। वहीं नगर परिषद किशनगंज के मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार आज़ाद रजक ने बताया कि मैं नगर परिषद किशनगंज की बदहाली को खत्म करने के लिए चुनाव लड़ रहा हूं। लोगों का मुझे भरपूर समर्थन मिल रहा है। नगर परिषद के सारे नगरवासी हमारे परिवार की तरह हैं।
किशनगंज नगर परिषद को समृद्धि एवं सुंदर बनाना ही मेरा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि अगर जनता मुझे मुख्य पार्षद पद के लिए चुनती है तो सरकार के द्वारा जो भी योजनाएं गरीब, भूमिहीन , एवं निचले तबके के लोगों को देगी मैं उन तक पहुंचाने का कार्य करूंगा। जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, नल - जल योजना, गली- नाली योजना इत्यादि ऐसी महत्वपूर्ण योजनाएं जिसे मैं धरातल पर उतारने का कार्य करूंगा। श्री आज़ाद रजक ने कहा कि नगर परिषद किशनगंज में सड़कें जर्जर अवस्था में हैं,होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी बहुत है और यहां साफ-सफाई की बहुत कमी है, टोटो- ऑटो का पार्किंग नहीं है, नगर परिषद में सबसे बड़ी समस्या सड़क जाम की समस्या है। अगर जनता मुझे जीताती है तो मैं इन सभी समस्याओं का निष्पादन करूंगा।
श्री आज़ाद रजक ने नगर परिषद किशनगंज वासियों से निवेदन किया कि अभी चुनावी दौर है लोग दारु, शराब, पैसा सब देंगे लेकिन आपको सेवक को चुनना है ना कि मालिक को। श्री आज़ाद रजक ने नगर परिषद किशनगंज वासियों से अपील किया की एक बार मुझे सेवा करने का मौका दें ताकि मैं नगर परिषद किशनगंज की बदहाली को दूर कर सकूं। बता दें कि नगर परिषद किशनगंज के मुख्य पार्षद ( चेयरमैन ) पद के उम्मीदवार आज़ाद रजक को चुनाव चिन्ह कप और प्लेट छाप है।