भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियाँ:अच्युतानंद बाबा पंचतत्व में विलीन जिन्हे अंतिम दर्शन के लिए भक्तों की हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी भीड़ भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के कुशाह सत्यसंग आश्रम में उनकी पार्थिक शरीर पहुंचे जहां उनकी अंतिम संस्कार किया गया। वही संत अच्युतानंद बाबा की निधन की खबर मिलते ही उनके भक्तों में शोक की लहर दौड़ गई थी । बताते चलें कि संतमत सत के महान आचार्य संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के प्रिय शिष्यों के पूज्यपाद अच्युतानंद जी महाराज की 9 दिसंबर को हृदय गति रुक जाने से कोलकाता में निधन हो गया था।
इस दौरान संत भक्तो में आंखे नम गई। इसके साथ ही पूरा परिसर जय गुरु के नारे से गूंज उठा। इस दौरान संत के अलावे अन्य राजनीतिक व सामाजिक के प्रतिनिधियों ने बाबा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये। वही भवानीपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख डॉ दीपक कुमार सुमन एवं कुमार सौंदर्य उर्फ राजू सर, समाजसेवी विजय कुमार साह सहित ने बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।