किराना दुकान में चोरी के 2 आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 


अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर थाना क्षेत्र के खरहिया हाट में दस महीने पूर्व एक किराना दुकान में हुई चोरी के आरोप में फरार दो शातिर अभियुक्तों को अमौर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियिक्तों में मो सफीक अंसारी पिता मो सलीम अंसारी व रब्बानी पिता स्व० गुलाम दोनों साकिन खरहिया, थाना अमौर का निवासी बताया गया है। जिसे थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में कांड के अनुसंधानकर्ता एएसआई अवधेश राम व एएसआई नितरंजन, एएसआई इस्लामुद्दीन ने पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। 


थानाध्यक्ष ने बताया कि इस सम्बंध में खरहिया हाट के एक किराना दुकानदार मो मुस्तफा पिता स्व० नजबुल ग्राम खरहिया द्वारा दो नामजद अभियुक्त मो सफीक व मो रब्बानी दोनों साकिन खरहिया के विरूद्ध दिनांक 23-03-2022  को अमौर थाना कांड संख्या 86/22 की भादवि धारा 461, 379, 411 व 34 के तहत मामला दर्ज कराया गया था । 


मामले में दोनों अभियुक्तों पर दिनांक 19-03-2022 की रात में खरहिया हाट में उनके किराना दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे दो टीन सरसों तेल, एक बोरी प्याज, एक बोरी आलू, एक कार्टुन अंडा, 20 लीटर डीजल, दो बोरी तोड़ी (सरसों) कीमत 25 हजार रूपये चोरी करने का आरोप है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।‌

Post a Comment

Previous Post Next Post