रिंकू मिर्धा/कसबा
पूर्णियाँ: कसबा थाना क्षेत्र के लागन गांव के एक पशु शेड से 25 बोरा सरकारी चावल जब्त करने का मामला सामने आया है। बताते चलें कि सरकारी चावल कि कालाबाजारी करने को लेकर शनिवार को लागन गांव के मो.आलम के बनें पशु शेड में 25 बोरा सरकारी चावल को रखा गया था। जैसे इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार को मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार लागन गांव पहुंचकर कालाबाजारी कर रखे 25 बोरा चावल को जब्त कर लिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर पशु शेड के मालिक मो आलम पर लिखित प्राथमिकी दर्ज करवाई जा रही है।
चावल को जब्त कर एक डीलर को सुपुर्द कर दिया गया है। किंतु प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा घटना के 24 घंटे के बाद भी इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। स्थानीय ग्रामीण मो अब्बास, मो शाहिद,मो वाहिद तथा मो कुद्दुस ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं द्वारा खुलेआम कालाबाजारी की जा रही है। गरीबों के अनाज पर डाका डालकर कालबजारी करने वाले मालामाल हो रहे हैं। कालाबाजारी कर रखें 25 बोरी चावल की सूचना ग्रामीणों के द्वारा देने के बाद भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार
कालाबाजारी के सरकारी अनाज को पकड़कर संबंधित पदाधिकारी को सूचना दी जाती है किंतु कोई कार्रवाई नहीं होती है। इस मामले को लेकर जब प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील कुमार से बात की गई तो उन्होंने कार्रवाई करने की बात कही,किंतु इस मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं हो पाई इस बात का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।