एक ही परिवार की 3 बेटी 20 दिनों से लापता पुलिस को भी सुराग नहीं

 


बायसी/मनोज

पूर्णियाँ: बायसी थाना क्षेत्र के मलहरिया पंचायत के विषहरी गांव से एक नया मामला प्रकाश में आया है जहां एक ही परिवार की तीन बेटी गायब हो गई है. बिसहरी गांव निवासी अरशद ने बताया कि 22 नवंबर को अपने बच्चों को घर में छोड़ कर अपनी पत्नी का इलाज कराने 12 बजे बायसी गए थे और जब 4:00 शाम घर वापस लौटे तो उनकी बेटियां घर पर नहीं थी। उन्होंने काफी खोजबीन की परंतु कोई भी सुराग नहीं मिला जिसको लेकर उन्होंने थाना में आवेदन दिया था।


मगर पुलिस भी अबतक कोई सुराग नहीं लगा सकी है। परिजन ने बताया कि 27 नवंबर 2022 को एक अनजान नंबर 9950749558 से उनके मोबाइल पर फोन भी आया था जहां उनकी बेटियों की रोने की आवाज सुनाई दे रही थी। उसके बाद उस नंबर से बात नहीं हो पा रही हैं। वहीं उन्होंने अपनी बेटियों के साथ किसी प्रकार गैंग के द्वारा कोई अप्रिय घटना होने का डर सता रहा है।

इस बाबत में बायसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है और युवक के द्वारा दिए गए अनजान नंबर को साइबर सैल के माध्यम से खंगाला जा रहा है यथाशीघ्र हीं लड़कियों को बरामद कर लिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post