बायसी/मनोज
पूर्णियाँ:बायसी प्रखंड मुख्यालय के पूरब चौक स्थित उच्च विद्यालय में सुरजापूरी डेवलपमेंट ऑरगेनाइजेशन 27 वां स्थापना दिवस एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सूरजापूरी बिरादरी के सैकड़ों की संख्या मे लोग शामिल हुए. 10 दिसंबर 1995 को सुरजापुरी डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (एसडीओ) की स्थापना पटना महाविद्यालय के प्रांगण में चारों जिला पूर्णिया,अररिया कटिहार एवं किशनगंज के सुरजापुरी बुद्धिजीवियों एवं छात्रों की एक बैठक हुई, जिसमें सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी के उत्थान के लिए संगठन की आवश्यक्ता महसूस की गई. जिसके तहत बैठक में एसडीओ की स्थापना सर्वसम्मति से हुआ।
जिसके अध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी कोषाध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों को चयनित कर सुरजापुरी बिरादरी की तरक्की के लिए (शैक्षिक, आर्थिक, समाजिक पिछड़ेपन को लेकर) विभिन्न स्थानों में सेमिनार का आयोजन किया गया. अध्यक्ष- मो० फिरोज अहमद (एडवोकेट) उपाध्यक्ष- मंजर शफी, जनरल सेक्रेटरी- मो० कमरूल होदा और अन्य व्यक्तियों ने चारों जिलों के अलग-अलग स्थानों में बेदारी कारवां के तौर पर लोगों को जागरुक करने का अथक प्रयास किया.पहला सम्मेलन वर्ष 1998 में उच्च विद्यालय बायसी में रखा गया. इस बैठक में पटना से ऑर्गेनाइजेशन के जिम्मेदारान विधायकगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने सम्मेलन में भाग लेकर सफलतापूर्वक कार्य का निर्वहन किया. ऑर्गेनाइजेशन की टीम ने क्षेत्र के विधायकों पर दबाव बनाकर बिहार सरकार को पिछड़ा वर्ग के द्वितीय श्रेणी यानी बीसी-2 में लाने के लिए राजी किया .रविवार 11 दिसंबर 2022 को उच्च विद्यालय बायसी के प्रांगण में "एसडीओ" का 27वां स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सम्मेलन (बराये तालिमी बेदारी, तरक्की व आरक्षण) हो रहा है, जिसमें कई क्षेत्रीय विधायकगण पूर्व विधायकगण, गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्रों ने सम्मेलन में भाग लिया. इस सम्मेलन के माध्यम से हम लोग भारत सरकार से मांग करते हैं कि केन्द्र में सुरजापुरी मुस्लिम बिरादरी को "ओबीसी" की सूची में शामिल किया जाए, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी किशनगंज शाखा को फंड जारी कर सुचारू रूप से संचालित
किया जाए. ऑर्गनाइजेशन सुरजापुरियों को ओबीसी सेंट्रल लिस्ट में शामिल करने को लेकर सतत् प्रयासरत है .लॉकडाउन 2020 एवं 2021 के समय भी एसडीओ के पदाधिकारीगण ने प्रधानमंत्री, सामाजिक न्याय मंत्री, भारत सरकार और चेयरमैन पिछड़ा वर्ग आयोग, दिल्ली को मेमोरेंडम समर्पित किया है. इस मौके पर पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ,वर्तमान विधायक सैयद रुकनुद्दीन ,अख्तरुल इमाम और अंजार नइमी , शाहनवाज आलम , अफरोज आलम ,जावेद एकबाल , गुलाम गौस, बदरे आलम, राशिद रजा ,मोहम्मद आदिल, महफ़ूज आलम ,शहजाद आलम, शमशेर आलम ,सईद आलम एवं शादाब आलम समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे .