पूर्णियाँ/प्रितेश
श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के गढ़िया बलुआ पंचायत अंतर्गत सरकार भवन में पंचायती राज विभाग के आदेशानुसार ग्राम सभा का आयोजन मुखिया सुनील कुमार पासवान के अध्यक्षता में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत “सबकी योजना-सबका विकास “ के सफल क्रियान्वयन हेतु सरकार भवन में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
पंचायत स्तरीय विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए मुखिया सुनील कुमार पासवान जी ने कहा जिस भी व्यक्तियों का लेबर कार्ड, काला कार्ड, वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई पेंशन, सड़क, गली, सामुदायिक भवन, विवाह भवन आदि किसी भी तरह के समस्या समाधान यथा संभव किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में उपमुखिया भावना आनंद, सरपंच भरत पासवान, उपसरपंच पति राजेंद्र मेहता, पंचायत समिति चंद्रहास ऋषि, वार्ड सदस्य निरंजन मेहता, आसमा खातून ,प्रेम लाल रजक, अनीता देवी, वार्ड पंच प्रकाश सिंह, मनोज रजक, छुटकी देवी , राजाराम चौहान, मेमोरी खातून ,मो. मुस्ताक अली, महबूब आलम एवं अन्य ग्रामीण शामिल हुए ।