रुपौली। विकास कुमार झा
हाल के एक -दो वर्षो से विजय कोसी दियरा क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने चंदन यादव मोहनपुर पुलिस के लिए नई मुसीबत बन कर सामने आया है ।मोहनपुर पुलिस को लगातार चंदन यादव चुनौती देते हुए दियरा में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है ।दियरा में खेती के लिए पहुचने वालो से चन्दनवा गिरोह हथियार के दम पर लेबी के रूप में रंगदारी वसूली करने के काम हाल के दिनों में शुरू करने की बात सामने आरही है ।
पुलिस लगातार चंदन यादव की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा रही है ।उसी क्रम में गत शनिवार की रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर चंदन यादव का दायां हाथ समझे जाने वाला मेदो हरिजन को जंगल टोला से गिरफ्तार करने में कामयाबी हांसिल किया है ।हालांकि मेदो हरिजन से पुलिस को सिर्फ बंदूक का छह जिंदा कारतूस मिला है।
।मौके पर कोई हथियार नही मिला है ।मामले के बावत मोहनपुर ओपी अध्यक्ष जीवेश कुमार ठाकुर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मेदो हरिजन का आपराधिक इतिहास रहा है।इस साल ही पांच मामले रंगदारी ,आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास का मोहनपुर ओपी में मेदो हरिजन पर दर्ज हुआ है ।