माँगो को लेकर अनशन पर बैठे भूमिहीनों का अनशन खत्म

 


अररिया/सिटिहलचल न्यूज़

भरगामा प्रखंड के गम्हरिया गांव के सभी भूमिहीन परिवारों को बारगीत पर्चा देने सहित अन्य मांगो के समर्थन  मे प्रखंड मुख्यालय परिसर मे पिछले तीन दिनो से कुछ भूमिहीनो का आमरण अनशन सीओ मनोज कुमार एवं प्रभारी थानेदार अजीत चौधरी के आश्वासन के बाद सोमवार देर संध्या समाप्त हो गया । इस दौरान सीओ मनोज कुमार ने आंदोलन कारी से अनशन समाप्त कराने के लिए करीब एक घंटे तक आमरण अनशन पर बैठे भूमिहीन परिवार के सदस्यो व उनके समर्थकों से  वार्ता किया । इस दौरान आंदोलनकारी ने सीओ के समक्ष 11 सूत्री अपनी मांग को रखा । आन्दोलनकारियो द्वारा गम्हरिया मौजा के एक दर्जन से अधिक भूमिहीन परिवारो को 5 डीसमील जमीन वासगित पर्चा के रूप मे देने सहित अन्य मांग को रखा गया ।


भूख हडताल पर बैठे गम्हरिया , नवटोल धनेश्वरी के सत्य राम, जगदीश ऋषिदेव, कैलू ऋषिदेव, बुद्धन ऋषिदेव, ललिता देवी, जानकी देवी, कमली देवी, सिन्दुला देवी, बदमिया देवी, सिरसिया कलां की रंजू देवी शंकरपुर पंचायत लोहरवा टोला की अनीता देवी, रंभा देवी, जयमाला देवी, राजेंद्र ऋषिदेव , खजूरी से गुंजन पासवान, धर्मलाल ऋषिदेव का आरोप था कि वे लोग भूमिहीन है । उनका 5 डिसमिल जमीन के बासगीत पर्चा का प्रस्ताव अंचल अमीन, हल्का कर्मचारी, अंचल निरीक्षक द्वारा अंचल कार्यालय को प्रस्ताव दिया गया । लेकिन अंचलाधिकारी द्वारा हम भूमिहीनों से प्रत्येक परिवार को 5 डिसमिल के स्थान पर ढाई डिसमिल की पर्चा निर्गत कर दिया गया है । इसके बाद सीओ मनोज कुमार ने कहा कि क्षेत्र के जितने भी भूमिहीन परिवार है सभी का सर्वे करने का निर्देश हल्का कर्मचारी दिया गया । बताया गम्हरिया के जिन पर्चाधारियो को आपत्ती है वो पूनः आवेदन दे । दखल के आधार पर ही सुधार संभव है । इसके बाद सीओ के काफी समझाने बुझाने व मामले से डीएम को अवगत कराने के आश्वासन के बाद अनशनकारी

अपना अनशन तोड़ने को राजी हुई । तत्पश्चात सीओ ने मिठाई खिला कर व पानी पिलाकर अनशन समाप्त करवाया । इस दौरान अनशनकारी ने मांगो से संबंधित एक ज्ञापन सीओ को सौंपा। मौके पर अनशनकारियो को अपना नैतिक समर्थन दे रहे भाकपा माले के एसआर झा , कामरेड अशोक श्रीवास्थव ,असलम वेग, हलिमा खातुन, हरिनंदन सिंह चौहान, देवकी देवी,कामरेड योगेन्द्र यादव , बैजु मंडल , शंभू झा व अन्य लोग अनशन स्थल पर उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post