कुर्सैल मुखिया प्रतिनिधि के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा

 


जोकीहाट/ अल्लामा ग़ज़ाली 


अररिया:जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद याकुब के अगुवाई में कुर्सैल पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मुखिया प्रतिनिधि कासिम के विरूद्ध मोर्चा खोल दिया है।एक तरफ जहां वार्ड सदस्यों द्वारा अपने अधिकार एवं मांगों को लेकर धरना एवं विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर मुखिया प्रतिनिधि कासिम द्वारा कुर्सैल के 8 बागी वार्ड सदस्यों पर शराब का बोतल एवं पीसी मांगने जैसे अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किए जाने के बाद से ही मामला काफी गरम हो गया है।


 सोमवार को वार्ड सदस्यों ने कहा बीते दिनों बीपीआरओ द्वारा जिम सेंटर का जांच किया गया था, जहां जिम सामग्री टूटा फूटा मिला था।साथ ही आरटीपीएस भवन कार्यालय में कंप्यूटर,स्कैनर,प्रिंटर व अन्य सामान नहीं पाया गया था। वार्ड सदस्यों ने कहा कि मुखिया द्वारा 5 लाख रुपए का अवैध निकासी कर लिया गया है। वार्ड सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि चुनाव नतीजे के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी मुखिया द्वारा हमलोगों के साथ पंचायत के विकास कार्यों को लेकर बैठक नहीं किया गया है।


तो वहीं बीपीआरओ ने कहा जांच के दौरान आरटीपीएस भवन में कोई सामान नहीं मिला और जिम सामग्री भी टूटा मिला है। प्रदर्शन करने वाले वार्ड सदस्यों में उपमुखिया मारूफ, मोहम्मद याकुब, अभिषेक यादव, कृत्यानंद ठाकुर,अजहर,जफर अतहर परवेज, सरफुद्दीन शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post