डगरूआ प्रखंड व्यापार मंडल का चुनाव हेतु नामांकन प्रारंभ

 


डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णियाँ: सोमवार को डगरूआ प्रखंड व्यापार मंडल चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया आरंम्भ किया गया। प्रथम दिन अध्यक्ष पद पर एक, प्रबंधकारिणी कमिटि सदस्य पद पर सात उमीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा भरा। चुनाव की बाबत प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार प्रिंस ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत व्यापर मंडल चुनाव हेतु अध्यक्ष पद एक और प्रबंधकारिणी कमिटि सदस्य 10 पद हेतु चुनाव 24 दिसम्बर को होनी है।


जिसे लेकर 12 और 13 दिसम्बर को नामांकन,14 और 15 दिसम्बर को संवीक्षा,17 दिसम्बर को नाम वापसी एवं प्रतीक आवंटित होगी। मतदान 24 दिसम्बर को होगी। 24 दिसम्बर को ही मतदान उपरान्त मतगणना होगी। वहीं नामांकन के प्रथम दिन 12 दिसम्बर को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में उप निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मुरारी कुमार सिंह के समक्ष अध्यक्ष पद पर मो मजहरुल हक ने अपना नामांकन पर्चा भरे । वहीं सदस्य पद पर राजेश विश्वास, प्रवेश दास, विद्यानन्द झा, सुधा देवी, मो बहारूद्दीन,अब्दुल वाहिद, महमूद आलम ने अपना अपना

नामांकन पर्चा दाखिल किये।

मौके पर प्रखंड के सभी चेयरमैन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post