मीरगंज/रौशन राही
पूर्णियाँ: मीरगंज थाना क्षेत्र के मेही नगर में हथियार लेकर ग्रामीण को धमकाते 2 शराबी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा है। वहीं पुलिस ने बरामद हथियार की जाँच की तो वह टॉय गन निकला। गिरफ्तार नशेड़ियों की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद शमीम पिता मोहम्मद उमर, 24 वर्षीय मोहम्मद ताजीम पिता मोहम्मद फकरुद्दीन दोनों साकिन मीरगंज ईमली टोल वार्ड नं0-14 निवासी के रूप में हुई है। मीरगंज थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने दोनों युवक को जाँच कराकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बताया जाता है कि दोनो शराबी शराब के नशे में एक दुकानदार से उलझ गए थे। जब लोगो ने इसका विरोध किया तो कमर से हथियार निकालकर ग्रामीणों को धमकाने लगे।
बार बार धमकी के बाद भी गोली न चलाता देख कुछ ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते दोनो को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। वही पुलिस को जब हथियार सौंपा गया तो वह खिलौना निकला।