पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
बैसा: रौटा थाना अध्यक्ष जितेंद्र राणा के नेतृत्व रौटा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 28 लीटर 380 ग्राम विदेशी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति डगरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत बुआरी गांव निवासी मुकेश कुमार एवं सत्यम कुमार शामिल है । पुलिस के अनुसार उक्त दोनों व्यक्ति दो मोटरसाइकिल में सवार होकर बंगाल से विदेशी शराब लाकर रौटा थाना क्षेत्र होकर गुजर रहा था
इसी दौरान रौटा पुलिस को गुप्त सुचना मिली। सुचना मिलते ही रौटा पुलिस सतर्क हो गई। और जगह - जगह रौटा पुलिस तैनात हो गई। जैसे ही उक्त दोनों व्यक्ति रौटा थाना क्षेत्र में प्रवेश किया कि रौटा पुलिस रौटा थाना के समीप मुख्य पक्की सड़क पर उक्त दोनों बाइक चालकों को रोक कर उन दोनों की वाहन चेकिंग किया। वाहन चेकिंग के दौरान दोनों के बाइक में बने गुप्त तहखाना से विदेशी शराब बरामद हुआ
शराब बरामद होते ही मौके से शराब एवं बाइक को जब्त कर उक्त दोनों व्यक्ति को रौटा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। रौटा थाना अध्यक्ष जितेन्द्र राणा ने बताया कि दोनों व्यक्ति के विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की प्रक्रिया की जा रही है।