जोकीहाट/अल्लामा ग़ज़ाली
अररिया: जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत, वार्ड संख्या 02 बाघमारा गांव में आपसी विवाद से उत्पन्न हुई मारपीट की घटना में एक ग्रामीण चिकित्सक को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले को लेकर मृतक के पुत्र के आवेदन पर 7 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर जोकीहाट थाना प्रभारी घनश्याम कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए सघन छापेमारी अभियान चला रही थी
सोमवार को जोकीहाट थाना प्रभारी घनश्याम कुमार ने लगातार फरार होने की स्थिति में कुर्की जब्ती को लेकर आरोपियों के घर पर इस इश्तेहार चिपका दिया है। जोकीहाट थाना कांड संख्या 525/22 के आरोपियों में बाघमारा गांव के ही अहद, तहजीब,तौसिफ तीनों पिता स्वर्गीय बहारूद्दीन के अलावा बीबी अंसरी,हमीदा, वाजिद पिता अहद व युनुस शामिल है
उक्त आरोपियों के घर में इश्तिहार चिपकाने के बाद से ही मृतक ग्रामीण चिकित्सक के परिजनों में खुशी का माहौल बना है। मृतक के पुत्र शहजाद आलम ने जोकीहाट थानेदार घनश्याम कुमार के प्रति आभार जताया है।