दो मजदूर का कलकत्ता में सड़क हादसा में मौत

सुधांशु शेखर /सिटी हलचल न्यूज़ 

 फलका थाना क्षेत्र के सोहथा दक्षिण पंचायत के बिन्दटोली गांव के दो मजदूर का गुरुवार के साम को कलकत्ता में ट्रक के ठोकर से मौत हो गया जैसे ही दोनो मजदूरों की मौत की खबर परिजनों को मिला समूचे गांव में कोहराम मच गया प्राप्त सूचना के अनुसार बिनटोली गांव के दसरथ मण्डल का पुत्र चंदन मण्डल उम्र 26 वर्ष व मनोहर मण्डल का पुत्र छंगूरी मण्डल उम्र 28 वर्ष कलकत्ता दमदम एयरपोर्ट पर मजदूरी का काम करता था


गुरुवार को ट्रक से गिट्टी उतार कर सड़क के किनारे दोनो खड़ा था इसी बीच एक तेज गति से आ रही आनयन्त्रित ट्रक ने दोनो मजदूर को रौंद दिया जिससे दोनो मजदूरों का मौके पर मौत हो गया दोनो का शव शनिवार के साम तक फलका पहुंच जाएगा पूरे गाँव मातम में बदल गया है परिजनों के क्रुन्दन और चीख से गांव के लोगो का आंखे नम है मृतक चंदन को दो बेटा एक बेटी है

पत्नी सुमन देवी का रो रो कर बुरा हाल है जबकि मृतक छंगूरी मण्डल को एक बेटा एक बेटी है पत्नी निशा देवी रोते रोते पागल हो गयी है इधर सूचना पाकर जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल मुखिया प्रतिनिधि अमित गुप्ता , बलराम साह पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुवे हर सम्भव सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post