कोढ़ा/शंभु कुमार
प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी कोढा थाना परिसर में थाना अध्यक्ष रूपक रंजन सिंह व अंचल पदाधिकारी विक्रम भास्कर झा की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए जनता दरबार का आयोजन किया गया
जिसमें की कोढा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए कुल 32 आवेदन फरियादी के द्वारा दिया गया । आपसी समझौते व साक्ष्य के आधार पर जनता दरबार में 9 आवेदन का निष्पादन किया गया ।वही 59 आवेदन आज व पुर्व का साक्ष्य के अभाव में लंबित रहा
जिसको लेकर पक्ष व विपक्ष फरियादी को साक्ष्य लेकर अगली तिथि में आने का निर्देश दिया गया। वहीं नये आवेदन को लेकर पक्ष और विपक्ष को नोटिस के जरिए सूचित किया जाएगा वही इस जनता दरबार में पीएलभी दुर्गेश कुमार, अंचल लिपिक जगदीश झा,मनखुश मिश्रा व अन्य मौजूद थे।