कोढ़ा/शंभु कुमार
मखाना की खेती कर रहे किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण किसानों मे मायूसी छाने लगी है वही देखा जाए तो कोढा प्रखंड में मखाना की खेती किसानों ने बढ़ी संख्या मे की है हालांकि मखाना की मूल्यों की बात करें तो ₹8000 प्रति क्विंटल के हिसाब से व्यापारियों के द्वारा किसानों से लिया जा रहा है
जब कि पिछले वर्ष इस वर्ष के अनुरूप दोगुनी कीमत थी इसके अलावा ₹30 प्रति किलो के दर से मखाना खेत से मजदूर मखना खेतों से निकालते है मखाना खेती कर रहे किसान मिथुन कुमार, डब्लू दास, अमलेश कुमार,दीपक दास, सुरज दास ने बताया कि इस बार तो मखना में भारी नुकसान होने का अनुमान लग रहा है वहीं बारिश नही होने के कारण तक किसानों को सिंचाई करने मे काफी खर्च हुआ है
प्रति एकड़ खर्च की अगर बात की जाए तो 25 हजार रुपये का आया है वहीं लीज 20 हजार कुल 45 हजार का खर्च आ रहा है वही महाजनों के द्वारा दो से पांच परसेंट ब्याज की दर से कर्ज लेकर खेती कर रहा हूं सरकार को चाहिए कि मखाना खेती कर रहे किसानों के लिए मखाना के उचित मूल्य का निर्धारण के साथ मखाना स्टोक की व्यवस्था पर पहल कराया जाए ताकि किसानों को लाभ मिल सके ।