Top News

कांवरिया सहायता शिविर काआयोजन

हाजीपुर /संजय विजित्वर 

 हाजीपुर : स्थानीय राय वीरेंद्र सिंह डिग्री महाविद्यालय के परिसर में पहलेजा घाट से जल भरकर हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक करने जा रहे सभी कांवरियों के लिए कांवरिया सहायता शिविर का आयोजन राजद ,वैशाली के द्वारा किया गया।महाविद्यालय के इस वृहत परिसर में एक ओर राजद के द्वारा सहायता शिविर तो दूसरी ओर वैशाली जिला प्रशासन के द्वारा भी सहायता शिविर लगाया गया है जिसमें कांवरियों के लिए जरूरी की दवाएं उपलब्ध कराई गई है तथा कांवरियों के विश्राम के लिए बहुत बड़ा पंडाल तथा शौचालय आदि की भी व्यवस्था की गई है


इस क्रम में बतलाते चलें कि राजद के कद्दावर और वरिष्ठ नेता,पूर्व एमएलसी, विशुन देव राय ने फीता काटकर राजद द्वारा आयोजित उक्त कांवरिया सहायता शिविर का उद्घाटन किया ।इस अवसर पर राजद के कई नेता ,नेत्री तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।इस सहायता शिविर के संयोजक राजद नेता देव कुमार चौरसिया जिनके नेतृत्व में कांवरियों के फलाहार के लिए केला, अमरूद ,पेयजल तथा सर्बत उपलब्ध कराये गये । इस सहायता शिविर में उपस्थित सभी राजद के नेता अपने हाथों से कांवरियों को केला,अमरूद तथा सर्बत वितरण करते देखे गये 

सभी नेता उक्त अवसर पर हाथ उठाकर बाबा भोलेनाथ की जय का जयकारा लगाते देखे गये । उक्त सहायता शिविर में महुआ के विधायक डॉ मुकेश रौशन भी पधारे जिनको माला पहनाकर भव्य स्वागत राजद के नेताओं के द्वारा किया गया। इस सहायता शिविर में उपस्थित राजद नेताओं में  राजद जिलाध्यक्ष, बैधनाथ चंद्रवंशी, पूर्व विधायक, प्रेमा चौधरी,सहित अनिल चंन्द्र कुशवाहा, संवेदक तथा समाजसेवी बासकित राय, संतोष चौधरी,हरि नारायण राय, रवि चौरसिया सहित कई नेता, नेत्रीऔर कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post