Top News

कैपिटल एक्सप्रेस ट्रैन से विदेशी शराब बरामद

 


किशनगंज/सिटीहलचल न्यूज़

आरपीएफ किशनगंज ने नियमित जांच के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या दो में खड़ी 13247 डाउन कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म संख्या दो में खड़ी 13247 डाउन कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से एस 1 कोच से एक जुट का बोरा लावारिस अवस्था में मिला


शक के आधार पर जांच की गयी तो उसमें विभिन् ब्रांड के हजारों रुपए कीमत की विदेशी शराब की बोतल भरा हुआ था जिसे जब्त कर लिया गया. आरपीएफ के एसआई एम के बैरवा ने जांच के दौरान इसे बरामद किया है. इंस्पेक्टर बी एम धर ने बताया कि आरपीएफ किशनगंज ट्रेन आने पर नियमित जांच कर रही थी

इस दौरा प्लेटफॉर्म संख्या दो पर  खड़ी 13247 डाउन कामाख्या राजेंद्र नगर कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन के एस वन कोच से एक बोरे में विदेशी शराब को जब्त किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. ट्रेन कामाख्या स्टेशन से चलकर पटना जा रही थी.

Post a Comment

Previous Post Next Post