पूर्णियाँ से विनीत राज की रिपोर्ट
पूर्णियाँ का कुख्यात अपराधी गुड्डू मिया की आपसी अदावत में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना आज दिन दहाड़े मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के धोबिया टोला में घटी। मृतक गुड्डू मिया कुख्यात बिट्टू सिंह का शार्गिद था, इसपर भी कई आपराधिक मामले दर्ज है। हत्या का यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। पूरा मामला जमीन ब्रोकरी से जोड़कर देखा जा रहा है
घटना के सबंध में बताया जाता है कि मधुबनी धोबिया टोला में जमीन से संबंधित कोई पंचायत होने वाली थी। जहाँ मधुबनी सिंगरौली निवासी गुड्डू मियां भी पहुँचा हुआ था। उसी वक़्त पहले से घात लगाए करीब 6 7 की संख्या में मोहल्ले के अपराधी किस्म के लड़कों ने ही खदेड़कर गुड्डू मिया को गोली मार दी। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मधुबनी बाजार को जाम करने की कोशिश की, मगर पुलिस ने इसे विफल कर दिया। इधर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियो के घर पकड़ में जुट गई है
कौन है गुड्डू मिया
गुड्डू मिया बहुत कम समय मे अपराध की दुनिया मे कदम रखा था। बाड़ीहाट में सांसद संतोष कुशवाहा के भाई और बिट्टू सिंह के बीच हुए विवाद में पहली बार गुड्डू मिया का नाम आया था। इस मामले में बिट्टू सिंह सहित गुड्डू मिया पर सहायक खजांची थाना में मामला दर्ज है। दूसरी बार मधुबनी बाजार में गैंगवार में दिन दहाड़े गोली बरसाने पर गुड्डू मियां का नाम आया था। सीसीटीवी फुटेज में आराम से हथियार लहराते और गोली बरसाते सीसीटीवी में कैद हुए था
इसके बाद मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के अरगड़ा चौक पर एक ब्यक्ति पर गोली चलाने में भी गुड्डू मिया का नाम आया था। इन सभी कांड के बाद पूर्णियाँ में इसके नाम से लोग ख़ौफ़ खाने लगे थे। जिसके बाद गुड्डू मिया जमकर जमीन ब्रोकरी में अपना भाग्य अपना रहा था।




Post a Comment