पूर्णिया/बालमुकुन्द यादव
पूर्णियां : पिछले दिनों गुलाबबाग के हुए जिलापरिषद के उपाध्यक्ष छोटू सिंह और आदिवासियों के बीच हुए विवाद में दिन ब दिन जिला प्रशासन एक्शन ले रही है। पूर्णियाँ के कुछ यूटूबर द्वारा सोशल मीडिया पर गोली चलाते छोटू सिंह का वीडियो भी वायरल किया था और दावा किया था कि गोली छोटू सिंह ने खुद चलाई है
वीडियो वायरल होने के बाद पुलीस अधीक्षक, पूर्णिया द्वारा सदर थाना कांड संख्या - 471/23 के तहत दर्ज प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त नीरज कुमार उर्फ छोटु सिंह के द्वारा अपने लाईसेंसी हथियार का दुरुपयोग किया जाना पाया गया। पुलिस द्वारा समर्पित प्रस्ताव मे निर्गत शस्त्र अनुज्ञप्ति को रद्द करने का अनुशंसा किया गया
प्राप्त अनुशंसा पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला दण्डाधिकारी ,पूर्णिया द्वारा शस्त्र अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के तहत तत्काल शस्त्र अनुज्ञप्ति को निलंबित कर दिया गया है। संबंधित थाना मे जमा करने का आदेश दिया गया। जिला दण्डाधिकारी,पूर्णिया के द्वारा नैसर्गिक न्याय के तहत कारण पुच्छा कर अग्रेतर कारवाई करने का भी निदेश दिया गया।



Post a Comment