Top News

अपहरण की घटना को अंजाम देते युवा लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष सहित 5 गिरफ्तार

 


पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियाँ जिला युवा लोजपा रामबिलास गुट के जिलाध्यक्ष प्रशांत झा अपने 4 साथियों के साथ अपहरण के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़े है। पुलिस ने अपहृत युवक को उनके चंगुल से छुड़ाकर सभी को जेल भेज दिया है।दरअसल लाइन बाजार कुंडी पुल के समीप एक चिकेन बिरियानी होटल संचालक संजुर आलम और उसका सहयोगी दिलवर आलम का रिक्शा जिलाध्यक्ष के गाड़ी से सट गया और कार में स्क्रेच लग गया


जिसके बाद होटल संचालक सहित सहयोगी रिक्शा चालक का जिलाध्यक्ष और उसके 5 साथियों ने गाड़ी से अपहरण कर लिया और 20 हजार देने की माँग की जाने लगी। इसी बीच अपहरण की सूचना पर बाड़ीहाट लक्ष्मी मंदिर के पास से सहायक थाना और मरंगा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दोनो अपहृत के साथ मारपीट करते सभी को गिरफ्तार किया है

गिरफ्तार युवकों में लोजपा नेता प्रशांत झा, नयन कुमार उर्फ सोनू, राजा कुमार, अंकित कुमार, हर्ष विशाल शामिल है।इस मामले की पुष्टि एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने भी की है। वही उन्होंने गाड़ी से एक स्टील का चाकू बरामद किया हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post