जोगबनी/अजय प्रसाद
अररिया: गुरुवार को 56वीं वाहिनी एस.एस.बी. बथनाहा में वाहिनी के स्थापना दिवस के अवसर भव्य कार्यक्रम का आयोजन। जानकारी अनुसार 01 जून 2012 को बटालियन की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर सर्वप्रथम कमांडेन्ट श्री सुरेन्द्र विक्रम के नेतृत्व में सशस्त्र सीमा बल के ध्वज को सम्मान दिया गया तथा समस्त बल कार्मिकों को संबोधित करते हुए कमांडेन्ट श्री विक्रम ने एसएसबी के इतिहास और सशस्त्र सीमा बल के गठन के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एसएसबी की स्थापना 20 दिसंबर 1963 को कैबिनेट के तहत स्पेशल सर्विस ब्यूरो के रूप में की गई थी। बल का प्राथमिक कार्य सीमावर्ती आबादी के बीच राष्ट्रवाद की भावना पैदा करना और प्रेरणा, प्रशिक्षण, विकास, कल्याण कार्यक्रम और गतिविधियों की एक सतत प्रक्रिया के माध्यम से "सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व" के आदर्श वाक्य के माध्यम से उनकी क्षमताओं को विकसित करने में उनकी सहायता करना था
कैबिनेट से, एसएसबी को 2001 में गृह मंत्रालय, भारत सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में स्थानांतरित किया गया था और नेपाल - भूटान सीमा पर काम करने के कर्तव्यों को सौंपा गया था इसी दौरान स्पेशल सर्विस ब्यूरो से नाम बदलकर सशस्त्र सीमा बल किया गया था। एसएसबी के कुछ बटालियन सिआई(ओपीएस), एनओ और एलडब्लूइ क्षेत्र में भी तैनात हैं। 56वीं वहिनी के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए कहा हम सभी भारत-नेपाल व भारत -भूटान सीमा की सुरक्षा के अतिरिक्त देश की आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं । इसलिए हमसभी को अपने-अपने कर्तव्यों का निर्वहन सम्पूर्ण समर्पण व सत्यनिष्ठा के साथ निरंतर करते रहने की आवश्यकता है। साथ ही कमांडेन्ट द्वारा इस अवसर पर वाहिनी के समस्त बलकर्मिकों को उनके परिवार सहित हार्दिक शुभकामनाएं दी गई
इस अवसर पर वहिंनी मुख्यालय में जिसमें बच्चों के लिए जलेबी रेस, स्पून लेमन रेस, रस्साकसी म्यूजिक चेयर रेस, सुई धागा रेस इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु कमांडेंट महोदय द्वारा पुरिष्कृत करने के बद वाहिनी में समस्त कार्मिकों व अधिकारियों ने एक साथ भोजन किया ।इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी श्री कस्तूरी लाल, उप-कमांडेन्ट श्री दीपक साही, श्री पूर्णेन्दु प्रभाकर, सहायक कमांडेन्ट मनिंद्र नाथ सरकार, वहिंनी की चिकित्सिका डॉ लीला, 56वीं वहिंनी की संदीक्षा अध्यक्षा, आवासीय परिसर की समस्त संदीक्षा सदस्या, निरीक्षक देवेंद्र कुमार, उप-निरीक्षक निशा देवी सहित समस्त महिला व पुरुष बलकार्मिक उपस्थित थे।



Post a Comment