Top News

मैरिज शिरोमनी के बाद लड़के ने कर ली दूसरी जगह शादी, मामला पहुँचा केंद्र में

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियां : शुक्रवार को पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 34 मामलों की सुनवाई हुई। एक मामला भागलपुर जिले के गोपालपुर एवं पूर्णिया जिले के  मोहनपुर का आया, जिसमें मैरिज शिरोमणि हो जाने के पश्चात लड़का पक्ष ने लड़के की शादी दूसरी जगह करवा दिया। जिसके बाद नाराज लड़की पक्ष ने पुलिस परिवार परामर्श केंद्र से न्याय की गुहार लगाई। जिसके बाद केंद्र ने दोनो पक्ष को नोटिस देकर बुलाया। जिसमें तय हुआ की मैरिज शिरोमणी के अवसर पर दिया गया सारा सामान और रुपैया दोनों पक्ष एक दूसरे को अगले शुक्रवार को सुपुर्द कर देंगे। नहीं लौटने की स्थिति में कानूनी कार्यवाई का आश्वासन दिया


वहीं एक दूसरे मामले में पत्नी ने कहा कि हजूर शादी करने के बाद लड़का मुंबई चला गया। एक डेढ़ महीने में कभी भी फोन करके मेरी खोज खबर नहीं लिया। जिसके कारण पत्नी रूठ कर मायके चली गई। अनेकों बार बीदागीके लिए गया किंतु बीदागरी नहीं दिया। बादी कहता है कि मेरी पत्नी मेरा फोन नहीं उठाती है। मेरी साली मेरा फोन उठाती है। पत्नी कहती है पति झूठ करता है फोन करने की बात तो दूर जब सामने रहता है बातचीत नहीं करता, यह दो दो पत्नी को छोड़ चुका है कैसे विश्वास करूं? केंद्र के समझाने बुझाने पर दोनों सहमत हो गए


किंतु जब वादिनी बंधपत्र पर दस्तखत करने लगी समय लड़की का भाई दस्तखत करने से मना कर दिया ऐसा लगा समझौता होते होते रुक गया फिर भी केंद्र के सदस्य संयम से काम लेते हुए दोनों परिवार को बचाने में जी-जान से कोशिश की दोनों परिवार को मिलाने में उन्हें सफलता मिली।मामला को निष्पादित करने में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के संयोजिका सह महिला थाना अध्यक्ष किरण वाला अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक रविंद्र शाह जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post