Top News

सौरभ हत्याकांड का अभियुक्त कुख्यात रवि ठाकुर गिरफ्तार

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

सौरभ हत्याकांड में फरार चल रहे कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रवि ठाकुर उर्फ रवि कुमार ठाकुर को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कुख्यात कई कांडों का वांछित अपराधी है। अपराधी रवि ठाकुर द्वारा मधुबनी हवाई अड्डा मैदान में अपने दोस्तों के साथ मिलकर मधुबनी वार्ड 2 के रहने वाले सौरभ की पीटपीट कर हत्या कर दी थी


घटना को लेकर वादी मनी देवी पति स्वर्गीय हरी लाल यादव साकिन- काली प्रसाद यादव टोला वार्ड नंबर 2 मधुबनी थाना -के हाट जिला- पूर्णिया  के लिखित आवेदन के आधार पर के.हाट थाना में मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद से लगातार रवि ठाकुर पुलिस को चकमा देकर फरार था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्णिया दया शंकर के द्वारा कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर श्री सुरेंद्र कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था


घटना के अनुसंधान के क्रम में उक्त टीम के द्वारा तकनीकी अनुसन्धान एवं मानवीय साक्ष्य संकलन के आधार पर अपराधी को धमदाहा चौक से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी रवि ठाकुर पिता-बिनोद ठाकुर साकिन-जनता चैक, बीबीगंज, थाना- सदर, जिला-पूर्णियाॅं पर के.हाट थाना और सदर थाना में हत्या, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट के 8 मामले दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post