स्थान्तरण पर कृषि समन्यवक को दी गई विदाई नए का पदस्थापना

पूर्णिया/ शाह अनवर 

अमौर प्रखंड के कृषि विभाग में कार्यरत कृषि समन्यवक राजेश रंजन, संतोष कुमार एवं रमेश चंद्रा का स्थानान्तरण विदाई समारोह व सुमन कुमार, चंदन कुमार, हेम चंद जायसवाल, मुकेश कुमार, रंजन कुमार एवं किशोर कुमार का नवपदस्थापित स्वागत कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को ई किसान भवन अमौर में किया गया। जिनका स्थानान्तरण जिला कृषि पदाधिकारी कृषि विभाग पूर्णिया के आदेशानुसार पूर्णिया जिले के सभी प्रखंड में हुआ है


विदाई एवं स्वागत कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार चौधरी, लेखापाल तरुण कुमार, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार व कृषि सलाहकार गणेश केडिया के द्वारा किया गया। वही अमौर बीडीओ रघुनंदन अनांद के स्थान्तरण पर कृषि विभाग द्वारा उनको भी विदाई समारोह दी गई। जिसमें सभी अधिकारियों को फूल माला एवं उपहार देकर विदाई की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रखड कृषि पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार चौधरी के द्वारा किया गया


प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड बीसीओ अभिषेक कुमार, सुजीत कुमार सीओ शहुदुल हक प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक, सभी किसान सलाहकार स्थानान्तरण कृषि समन्यवक को फूल माला और साल ओढ़ाकर तथा नवपदस्थापित कृषि समन्यवक को फूल माला पहनाकर सम्मानित किए।  सभी लोगों ने स्थांतरित होने वाले सभी कृषि समन्यकों के कार्यकाल की प्रशंसा व सराहना की तथा कामना की कि जहां जाएं वहां कुशल पूर्वक रहे ।कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी रघुनंदन अनांद, सीओ शहुदुल हक, बीएओ धर्मेन्द्र कुमार, बीसीओ सुजीत कुमार, अभिषेक कुमार, लेखपाल तरुण कुमार, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार, कृषि सलाहकार गणेश केडिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post