अलग अलग स्थानो पर 2 विवाहिता फंदे से झूली

किशनगंज/किशनगंज

जिले में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर दोनों विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। मालूम हो कि पहली घटना टाउन थाना क्षेत्र के पश्चिम पाली की है जहाँ नवविवाहिता खुशी देवी की अहले सुबह घर में फंदे से लटका हुआ शव बरामद होने के बाद पूरे मोहल्ले में खबर आग की तरह फैल गई और हड़कंप मच गया।घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतका खुशी देवी की शादी दो माह पूर्व किशनगंज के निवासी गोलू से हुआ था, गोलू टेम्पों चलाकर परिवार का भरण पोषण किया करता था, प्रत्येक दिन की भांति आज भी अहले सुबह टेम्पों लेकर रोजगार की तलाश में घर से निकला था


जब सुबह होने पर बहु खुशी दरबाजा नहीं खोली तो परिजनों ने भी काफी दरबाजा खटखटाया जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने महिला की पति गोलू को फ़ोन कर घर बुलाया और जब घर का फाटक तोड़ा गया तो फांसी के फंदे से लटकता मिला खुशी देवी का शव। परिजनों ने इसे आत्महत्या बताते हुए कहा कि आये दिन मायके जाने के लिए जिद किया करती थी, परिजनों ने बताया कि इससे पूर्व खुशी देवी दो बार आत्महत्या की प्रयास कर चुकी है, जिसे बचा लिया गया था। वही घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोष्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है

वही दूसरी घटना जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगी एमएलए टोला की है जहा विवाह के मात्र बीस दिनों के बाद ही युवती रूमी बेगम पिता जैनुल का शव पंखे से लटका हुआ मिलने के बाद सनसनी फैल गई है ।मृतिका की शादी गांव के ही एक लड़के के साथ हुई थी। वही पुलिस दोनो ही मामलो के जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post