माता स्थान चौक पर गोली मारकर हत्या करने वाला 4 अपराधी गिरफ्तार

 


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

के0 हाट थाना अन्तर्गत माता स्थान चौक पर घटित हत्या कांड का पूर्णिया पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। साथ ही एक और लूट कांड का भी सफल उद्भेदन किया गया है। इस मामले में 02 अपराधकर्मियो को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 01 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 02 मोबाइल खरीदार को भी गिरफ्तार किया है।आपको बता दे कि शनिवार को रात्रि 8 बजे करीब माता स्थान चौक से अंदर डाॅलर हाउस जाने वाली सड़क में मोबाईल छिनतई के दौरान ओली टोला निवासी अजय शर्मा की अज्ञात मोटर साईकिल सवार अपराधियों द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।जिसके उद्भेदन के लिए पुलिस पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया


 इस टीम के द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं सूत्रों के आधार पर घटना मेें संलिप्त अपराधकर्मी सौरभ कुमार राजा पिता-अशोक यादव साकिन-काली प्रसाद यादव टोला एवं गौरव कुमार पिता-कुमोद कुमार यादव साकिन-बेला रिकावगंज, थाना-के0 नगर को उनके घर से पकड़ा गया तथा उसने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बतायें कि घटना में इनके अतिरिक्त बनभाग के एक अन्य अपराधी भी शामिल है, जो लूट एवं छिनतई के घटनाओं को अंजाम देते है


इन्ही के द्वारा माता स्थाना चौक के अंदर अजय शर्मा से मोबाईल छिनने के दौरान उसे गोली मार कर मोबाईल छीन लिया था। साथ ही पूर्व में के0 नगर थाना अन्तर्गत मोबाईल छिनने के दौरान एक अन्य व्यक्ति को गोली मार कर घायल करने की बात भी स्वीकार की गई एवं इनके निशानदेही के आधार पर छुपा कर रखा गया अवैध हथियार देशी कट्टा-01, जिंदा कारतूस-02 बरामद किया गया है


 इन लोगों के द्वारा छिना गया मोबाईल जो सस्ते दर पर बेच दिया जाता था। वही पुलिस ने मोबाइल खरीदने वाले व्यक्ति मो0 मिराज पिता लूकमान साह साकिन-हाॅसिंग बोर्ड एवं सौरभ कुमार पासवान पिता-उपेन्द्र पासवान साकिन-मधुबनी वार्ड नं0-02 भी गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक श्री दया शंकर ने बताया कि सौरभ कुमार राजा एवं गौरव कुमार के विरूद्ध कई अपराधिक मामले दर्ज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post