मक्का लदा ट्रैक्टरों को लूटने वाला 2 अपराधी गिरफ्तार

पूर्णिया/विष्णुकांत चौधरी

धमदाहा थाना क्षेत्र में सोमवार की देर  रात्रि मक्का से लोड दो ट्रैक्टर को अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।बताते चले कि सोमवार को धमदाहा थानाक्षेत्र के सिंघारापट्टी में मकई से लोड दो ट्रैक्टर को अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया था।प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी दमगाड़ा निवासी राजा कुमार पिता उमेश यादव दूसरा अमारी कुकरोन निवासी बिट्टू कुमार पिता दयानंद प्रसाद यादव है। साथ ही इनके अन्य साथी की पहँचान कर ली गई है,जिसकी तलाश जारी है


घटना के बावत बताया गया कि   घटना 15 जून को रात्रि करीब 3:00 बजे के आसपास गैस पाइप लाइन के समीप हुआ था। वही अपराधियों ने बाइक से ओवरटेक करके मक्का से लदा ट्रैक्टर सहित चालक दीपक कुमार को हथियार के बल पर रोककर जबरन सुनसान जगह कुर्मी टोला नहर के पास ले गया, जहाँ ट्रैक्टर चालक का हाथ पैर एवं मुँह एक पेड़ में बांध दिया। और चालक के पॉकेट से एक अपराधी ने रुपया और मोबाइल ले लिया


वही अपराधियों द्वारा मक्का अनलोड करने के बाद प्लान के अनुसार ट्रैक्टर को सरसी थानांतर्गत चंपावती चौक से आगे ले जाकर छोड़ दिया। वही छीने गए मोबाइल के लोकेशन के आधार पर पुलिस के द्वारा खदेड़ कर दो अपराधियों को संझाघाट के पटेल नगर से गिरफ्तार किया गया।जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post