सीटीईटी-बीटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सीटीईटी-बीटीईटी उतीर्ण अभ्यर्थियों द्वारा सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति के मद्देनजर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा. जिसमे अभ्यर्थियों ने ध्यान आकृष्ट करते हुए आग्रह किया कि प्रासंगिक पत्र के आलोक में निदेशालय पटना के द्वारा सातवें चरण प्राथमिक शिक्षक विज्ञप्ति हेतु मूल कोटि एवं स्नातक कोटि के शिक्षक के उपलब्ध अनुपातिक रिक्त पदों की गणना हेतु पत्र जारी किया गया है


उक्त पत्र के आलोक में रिक्तियों का गणना कराया जाय.अभ्यर्थियों द्वारा कहा गया कि ससमय रिक्ति का गणना कर पोर्टल पर अतिशीघ्र अपलोड किया जाय. जितना जल्द सभी जिले से रिक्ति का आकलन कर पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा उतने ही शीघ्रता से 7वे चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी होगी. रिक्तियां भेजेने में विलंब होने पर 7वे चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी होने में देरी होगी इसलिए शिक्षा पदाधिकारी से आग्रह किया गया हैं अविलम्ब अनुपातिक रिक्तियों का आकलन कर पोर्टल पर अपलोड किया जाए.ज्ञापन सौंपने वाले अभ्यर्थियों में प्रखंड अध्यक्ष नितेश कुमार ,सुभाष कुमार झा, अतुल सिंह, विजय कुमार दास, शशि शेखर कुमार,  मनीष कुमार मनु, अभिषेक कुमार, बीरेंद्र कुमार, प्रियंका झा, नेहा गुप्ता, तन्नू , नीलू, अनुज झा, कंचन, बीबी रईसा, इंजमामूल हक, कार्तिक कुमार , मुकेश कुमार ,मनीष कुमार,  जमशेद आलम, त्रिलोक कुमार, जॉनी कुमार,आरती आदि मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post