अररिया/सिटीहलचल न्यूज़
जोगबनी थाना क्षेत्र के नीरपुर गाँव मे परमान नदी में नहाने के क्रम एक बच्चें की डूबने की मौत हो गई।ग्रामीणों ने बताया कि इस्लामपुर से 5 बच्चे नीरपुर गांव के समीप परमान नदी में नहाने गए थे। नहाने के क्रम में 13 वर्षीय असफाक पिता मोहमद आजाद गहरे पानी मे चला गया
जिसके बाद बच्चो ने शोर मचाया । लेकिन जब तक ग्रामीण पहुँचते बच्चा गहरे पानी मे लापता हो गया।बच्चा डूबने की सूचना पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलवेला घटना स्थल पहुँच गोताखोरों को सक्रियता से खोज करने को कहा, मगर बच्चा का कोई अता पता नहीं चला।