पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सराहा

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सहित सभी 14 पंचायतों में सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पंचायतों में विकास को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों को संदेश दिया तथा संवाद भी किया। प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जियाउल हक ने किया। वही कार्यक्रम में उपप्रमुख ललन कुमार सिन्हा, बीडीओ अमित आनंद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहनी, सीडीपीओ ग्रामीण गुंजन मौली सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे


वही पंचायतों में भी पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व सभी ग्राम कचहरी के पंच व सरपंच तथा पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक आदि उपस्थित थे। डिमिया छतरजान पंचायत में मुखिया अंगद मंडल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। वहीं रजीगंज पंचायत में मुखिया नगमा देवी की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित की गई। मुखिया संघ में अध्यक्ष सह डिमिया छत्रजान के मुखिया अंगद मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री व पंचायती राज्य मंत्री के द्वारा एक साथ संपूर्ण बिहार के सभी पंचायती राज जनप्रतिनिधियों को जो अपने कर्तव्यों की जानकारी दिया गया उससे सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हौसला बुलंद हुआ है और पंचायत में काम करने को लेकर नई उर्जा का विस्तार हुआ है। इसलिए हम सभी जनप्रतिनिधियों की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि बीच-बीच में ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता होगी। जिससे पंचायतों की समस्या को लेकर सीधे मुख्यमंत्री से संवाद करने का मौका मिलेगा और समस्या का जल्द निष्पादन भी होगा


वही प्रखंड प्रमुख जिया उल हक ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत के जनप्रतिनिधियों को आज के कार्यक्रम से मुख्यमंत्री द्वारा बढ़िया संदेश मिला है और जनप्रतिनिधियों को योजनाओं से संबंधित जो जानकारी दी गई इससे आगे कार्य करने में काफी सहूलियत होगी । आगे भी इस तरह के कार्यक्रम होती रहे, जिससे मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों से सीधे संवाद का मौका मिल सकेगा। वही उप प्रमुख ललन कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाल विवाह और शराबबंदी पर जो वक्तव्य दिए हैं, वह काफी सराहनीय रहा और हम लोग भी प्रयास करेंगे पंचायतों में यह पूरी तरह लागू हो। वहीं मुख्यमंत्री का समाज सुधार अभियान काफी सराहनीय है। वही इस संबंध में पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सहनी ने कहा कि इस

कार्यक्रम का मकसद प्रतिनिधियों के अधिकार और जवाबदेही पर चर्चा करना था। मुखिया के साथ सरपंचों को पंचायती राज व्यवस्था में 3 बड़े अधिकार दिए गए हैं। ग्राम पंचायत की बैठक बुलाना, उनकी अध्यक्षता करना, इसके अलावा ग्राम पंचायत की कार्यकारी और वित्तीय शक्तियां भी इन्हीं के पास हैं। इनके जिम्मे जो मुख्य कार्य हैं, उसमें गांव की सड़कों की देखभाल, पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देना, सिंचाई की व्यवस्था करने का अलावा दाह संस्कार और कब्रिस्तान का रखरखाव करना शामिल है। बिहार सरकार के सात निश्चय योजना से लेकर केंद्र और राज्य की कई योजनाएं में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post