नवयुग क्लासेस में सभी सफल छात्र- छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

पूर्णिया/डिम्पल सिंह

बनमनखी:-प्रखंड के हरिपुर मादी पंचायत अंतर्गत नवयुग क्लासेस परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर 10वीं एंव 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण टॉपर छात्र - छात्राओं को संस्थान की ओर से मेडल ग्लास,कलम एवं पेंसिल देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में धरहरा चकला भुनाई पंचायत के वार्ड नंबर-06 के सदस्य सुबोध साह,पूर्व वार्ड सचिव पप्पू शर्मा,निरज कुमार के अलावा अन्य सहयोगी शिक्षक शामिल थे


कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के संचालक शंकर कुमार ने कहा कठिन मेहनत और लगन से पठन- पाठन करने वाले छात्र कभी असफल नही होता है.वार्ड सदस्य श्री साह ने सफल सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए आगे भी मन लगाकर पढ़ने एवं समाज का नाम रोशन करने का अपील किया

इस मौके पर सफल छात्र - छात्राओं में इम्तियाजअंसारी, मो0 अरसो, हरेराम कुमार, नीलू कुमारी, शालू ,साक्षी, लक्ष्मी,तन्नु सिंह, नीतू, खुशबु, पूजा, भावना,गुनगुन, खुशी कुमारी आदि छात्र- छात्राएँ मौजूद थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post