पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
लाइन बाजार के विवादित निजी हॉस्पिटल मैक्स सेवन में एक डॉक्टर की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई है। मौत की वजह एथिसिया का ओवरडोज बताया जा रहा है। पुलिस ने जब शव को कब्जे में लिया उस वक़्त डॉक्टर के हाथ मे भेसिबैस लगा हुआ था। अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि इलाज के दौरान इसे लगाया गया था। मृत डॉक्टर की पहचान डॉ सोमनाथ मुखर्जी साकिन मल्लारपुर, जिला वीरपुर, कोलकाता के रूप में की गई है। मैक्स सेवन द्वारा काफी देर तक मामले को छुपाया गया, जिससे मामला काफी संदिग्ध हो गया है। कोई भी कुछ बोलने से परहेज कर रहा है। अस्पताल पूरे मामले को आत्महत्या करार दे रहा है
मालूम हो कि डॉक्टर की अभी 8 माह पूर्व ही शादी हुई थी। परिजन घटना की सूचना पाकर पूर्णिया पहुँच चुकी है। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही शव को आईसीयू के बेड न 5 से बरामद किया हैं, मृत डॉक्टर का मुँह खुला हुआ था और दांत दिख रहा था, जो किसी ओर तरफ इशारा कर रहा है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर एथिसिया का ओवरडोज डॉक्टर को किसने दी। वहीं अस्पताल के अंदर से रात्रि में किसी से बहसबाजी की बात सामने आ रही हैं,फिर रात्रि में ही डॉक्टर की मौत हो गई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत से पर्दा उठ पायेगा। पुलिस सभी बिन्दुओ पर जाँच कर रही है, आखिर डॉक्टर ने खुद से एथिसिया की ओवरडोज ली या किस ने दे दी है? बहसबाजी किससे हुई थी, फैमिली मैटर है या अस्पताल से जुड़ा मामला है? इसके अलावे डॉक्टर की क्या सैलरी थी, पैसे को लेकर कोई विवाद तो नहीं था। इन सारे बिन्दुओ पर पुलिस गहन जाँच कर रही है।