हिन्दू युवा वाहिनी के स्थापना दिवस पर किया गया अस्त्र शस्त्र पूजन

पूर्णिया/धमेंद्र लाठ

कसबा: पुर्णिया हिन्दू युवा वाहिनी के स्थापना दिवस पर सीमांचल के विशेष शक्ति पीठ मां गुप्त काली मंदिर में जिला अध्यक्ष बमबम साह के नेतृत्व में अस्त्र शस्त्र का पूजन मंदिर के भक्त शंकर पंडित से विधिवत करवाते हुए। जय श्री राम, जय मां भवानी का जयकारा लगाया गया


पूजन ने जिला संगठन प्रभारी सुभाष आर्य, जिला मिडिया प्रभारी अधिवक्ता सुभाष पाठक, महामंत्री डा विवेक विकास, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, प्रिंस पंकज इत्यादि शामिल थे। पूजन के वक्त ढोल मुर्दुल भी बजाया गया। जिला अध्यक्ष बमबम साह ने

कहा कि आज के दिन ही माननीय योगी आदित्यनाथ महाराज जी के द्वारा वर्ष 2002 में संतान धर्म के रक्षार्थ के लिए विशेष रूप से हिन्दू युवा वाहिनी का स्थापना कर गठन किया गया था और अब पूरे देश में हिन्दू युवा वाहिनी का मजबूत संगठन का विस्तार होने लगा है। जो आम हिंदुओ एवं राष्ट्र हित में कार्य कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post