16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर कसबा से निकलेगा भब्य रैली

पूर्णिया/धर्मेन्द्र कु लाठ

कसबा प्रखंड में हिन्दू युवा वाहिनी  और कसबा हिन्दू संघ के द्वारा कसबा में हनुमान जयंती पर 16 अप्रेल को विशाल शोभायात्रा को लेकर एक जागरुकता रैली निकाली गई। इस रैली में कारों का लम्बा काफिला था, जिसमें हिन्दू युवा वाहिनी और हिन्दू युवा संघ के सदस्य बैठे हुए थे।यह जागरूकता शोभा यात्रा कसबा खिरनी बाजार  नेहरू चौक से लेकर रानी सती चौक, कांलेज चौक, मदरसा चौक, तिनपनियां, गुदड़ी बाजार, चांदिनी चौक, मदारघाट, गौशाला, स्टेशन मोहल्ला,आर्य नगर हाट से होते हुए  नेहरू चौक में आकर खत्म हो गया


इस जागरुकता रैली में बमबम साह मनोज मोदी और बिटू साह ने संयुक्त रूप से लोगो से अपील की 16 अप्रेल को होने बाली इस इतिहासिक रैली को शान्ति पूर्ण सफल  बनायें। इसको लेकर कसबा के हर घर औऱ रोड के दोनों तरफ भगवाझंडा लगाया गया है। भगवा झंडा लगाकर भगवामय कर दिया बताते चलते हैं कि दोनों संगठन के कार्यकर्ता इस शोभायात्रा को एतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं कसबा के हनुमान जयंती पर शोभायात्रा की चर्चा आसपास के गावो में काफी प्रशंसा बटोर रही है

इस कार्यक्रम में  हिन्दू युवा वाहनी के जिलाध्यक्ष बमबम साह, भाजपा नेता मनोज मोदी, कार्यक्रम संजोजक बिटू साह दीपू साह, विक्की साह, अभाष साह अविजीत कुमार आदि कुमार दीप राज अंकित राज सुमन साह अनमोल कुमार राजा कुमार के साथ सैकड़ो युवा समलित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post