पूर्णिया/जितेन्द्र कुमार
श्रीनगर: पूर्णिया जिला जदयू बुनकर प्रकोष्ठ एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कार्यालय मुस्तफा कालोनी पूर्णिया मेंं अल्पसंख्यक समुदाय और बुनकर समुदाय के महिलाओ को जदयू से जोड़ा गया।प्रांतीय नेता मोहम्मद आजम रब्बानी के नेतृत्व में लगातार पार्टी से महिलाओं और पुरुषों जुड़े जा रहें हैं।इस दौरान श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र स्थित खुट्टी हसैली पंचायत की जुझारू और निष्ठावान महिला फरहाना खातुन को पार्टी से जोड़ा गया
मौके पर फरहाना खातुन ने कहा कि सदी के महानायक व विकास पुरुष एवं सुशासन बाबू तथा विकास के महानायक व आधुनिक बिहार के निर्माता आदरणीय श्री नीतीश कुमार महिलाओं के लिए अनेक काम किए हैं,जिसको विस्तार से बताने में सदियों गुजर जाएँगे।हमलोग नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए जदयू के प्रांतीय नेता मोहम्मद आजम रब्बानी के नेतृत्व में जुड़े हैं। मोहम्मद आजम रब्बानी के साथ मिलकर सम्पूर्ण पूर्णिया जिला का दौड़ा कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी में जोड़ने का काम करेंगे।और नीतीश कुमार के काम के बारे में समाज के अंतिम लोगों को जानकारी देंगे
फरहाना खातुन ने जिला महासचिव जदयू बुनकर प्रकोष्ठ पूर्णिया बनने पर माननीय मंत्री लेशी सिंह पूर्व मंत्री बीमा भारती सासंद संतोष कुशवाहा जदयू के वरिष्ठ नेता मोहम्मद वसीम कमाली, मोहम्मद आजम रब्बानी, जिला अध्यक्ष श्री प्रसाद महतो, जिला अध्यक्ष जदयू बुनकर प्रकोष्ठ मो मनीरूद्दीन नजामी साहब महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह का शुक्रिया अदा किया।फरहाना खातुन को पार्टी में जुड़ने पर सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों तथा जदयू कार्यकर्ता ने बहुत बहुत शुभकामनाएं दी है।और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन की रफ्तार तेज होगी।