जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
आयोजक की लापरवाही से उच्च विद्यालय जोगबनी के मैदान में हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को देखने के लिये विद्यालय के छत ओर थाज्जी से देख रहे दर्शको ओर बच्चो की जान जाने खतरा मंडरा रहा है। शनिवार से शुरू जोगबनी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन में इसे देखने के लिये जोगबनी उच्च विद्यालय पुरानी छत ओर खिड़की के सीलिंग पर चढ़ कर मैच देखा जा रहा है जिसमे किसी प्रकार का अप्रिय घटना होने की संभावना है
जिस पर प्रसासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। लोगो की माने तो पूरा मैदान खाली होने के बाद भी मैच को देखने के लिये बच्चो सहित कई दर्शक पुरानी छत पर बड़ी मुश्किल से चढ़ कर देखने के क्रम में किसी प्रकार की घटना हो जाने पर स्थानीय प्रशासन की उदासीनता की बदमनामी झेलनी पर सकती है। लोगो का मानना है कि आयोजक की उदासीन कहे या लापरवाही, इस ओर ध्यान न देकर सिर्फ टूर्नामेंट से मतलब रखा जा रहा है। अगर किसी के साथ कोई घटना घटती है तो आयोजक उसकी भरपाई नही कर पायेगा जिसमे आयोजक को पूर्ण रूप से ध्यान देनी चाहिये थी
हालांकि आयोजक प्रसासन की अनुमति प्राप्त का दावा कर रहा है। लोगो की माने तो प्रसासन को टुर्नामेंट कराने का अनुमति देने से पहले सुरक्षा रखने की कई निर्देश देने चाहिये जिसमे किसी प्रकार का अप्रिय घटना घटित न हो पाय। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की घटना घटित का कोई सूचना नही है। स्थानीय लोगो ने प्रसासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।