जोगबनी से अजय प्रसाद की रिपोर्ट
समाज कल्याण समिति एवं पासवान समाज की ओर से शनिवार को वार्ड संख्या 16 में फारबिसगंज प्रखंड के प्रमुख सुरेश पासवान का नागरिक अभिनंदन का एक कार्यक्रम आयोजित कर किया गया। जिसकी अध्यक्षता राम सेवक मिस्त्री ने किया
इस अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आय पूर्व फारबिसगंज विधायक जाकिर अनवर बैराक ने कहा कि श्री पासवान के प्रमुख बनने से फारबिसगंज प्रखंड में विकास की गंगा बहेगी, एवं क्षेत्र की किसी भी वर्ग के लोगो को किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी। वही प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान ने कहा कि ये इस अभिनंदन समारोह से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। लोगो मे एक नई सोच आयी है, मैं इनके सोच और समझ पर अपना बिश्वास बनाये रखूंगा
इस मौके पर पूर्व नप जोगबनी अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी, पूर्व जोगबनी नगर परिषद अध्यक्ष पति अनवर राज, विद्यानंद पासवान, मृतकान्त झा, अशोक राम, रामा साह, सचिता नंद साह, रमन कृति, प्रकाश पासवान, रमेश पासवान, राजीव सिंह, सद्दाम हुसैन, राजद नगर अध्यक्ष अमित कुमार यादव, सहित दर्जनों महिला उपस्थित थे।