पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी शोभा यात्रा समिति की और से प्रेस वार्ता मधुबन स्थित दुर्गा स्थान में आयोजित की गई। रामनवमी शोभा यात्रा की तैयारी पर पूर्णिया की जनता से शोभायात्रा में यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया। विगत 2 वर्षों से वैश्विक महामारी कोरोना के कारण रामनवमी शोभा यात्रा नहीं निकाली गई और 2022 में इसे ऐतिहासिक रूप से मनाने पर विस्तृत रूप से बात रखी गई
यह शोभायात्रा 31 वर्षों से मधुबनी से निकलकर डॉलर हाउस चौक समाहरणालय होते हुए आरएन साह चौक कालीबाड़ी चौक लखन चौक रजनी चौक लाइन बाजार चौक खुश्की बाग चौक होते हुए स्टेशन रोड होते हुए सिटी काली मंदिर चौरा नदी के तट पर भरत मिलाप के बाद समापन की जाएगी। साथ ही पूर्णिया के सभी संस्थाओं से हर चौक चौराहे पर तोरण द्वार लगाने का साथ ही राम भक्तों के लिए सरवन गुलाल जनता की ओर से हर चौक चौराहे पर व्यवस्था जा रही है
इस रामनवमी शोभा यात्रा में 20 तरह की झांकियां बंगाल एक कलाकारों द्वारा अन्य को झांकियां निकाली जाएगी, साथ ही आदिवासी नृत्य एवं अनेक ध्वनि वादक यंत्रों के साथ निकाली जाएगी। इस बैठक में संयोजक राजीव राय सहसंयोजक बंटी यादव, बबलू साहाय अनिल चौधरी, प्रवीण चौरसिया, विवेकानंद झा, अरुण राय, पुलक एवं प्रवक्ता सुमन सौरभ, रितेश सिंह कुमार मंजीत कुमार रवि कुमार रतन केसरी कोषाध्यक्ष मौजूद थे।