रामनवमी के शुभ अवसर पर निकला शोभा यात्रा

पूर्णिया/जितेन्द्र कुमार

श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी के शुभ अवसर पर श्री राम सेवा संघ के बैनर तले रामनवमी शोभायात्रा निकाला गया।इस दौरान राम भक्तों ने भगवा वस्त्र धारण कर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न टोला में श्री राम का नारा लगाते हुए देखे गए।वही मौके पर उपस्थित श्री राम सेवा संघ के संरक्षक श्रवण विश्वास ने


बताया कि रामनवमी शोभा यात्रा श्रीनगर शिव मंदिर से प्रारंभ होकर ब्राह्मण टोला पुराना दुर्गास्थान खोखा उफरैल खुट्टी धुनैली मेदनिया रहिका गोलाबारी रानीबाड़ी जगेली चौक काली मंदिर इत्यादि जगहों का भ्रमण किया

उसके बाद पुनः शिव मंदिर वापस लौट गए बताए चले कि यह रामनवमी शोभा यात्रा प्रखंड क्षेत्र में लगभग 15 किलोमीटर तक भ्रमण किया।इस सोभा यात्रा में श्रीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा, प्रखंड बिकास पदाधिकारी समशीर मलिक अंचलाधिकारी विद्यानंद झा एवं सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post