पूर्णिया/रौशन राही
रविवार को मीरगंज हनुमान मंदिर से बाबा गणिनाथ गोविंद सेवा समिति द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया, जिसमे करीब 2500 महिलाएं और युवतियां शामिल हुई। महिलाएं कोसी नदी से शुद्ध जल से कुल पुरोहित लट्टू झा के मंत्र उच्चारण व शंखनाद के बाद सभी श्रद्धालुओं ने अपने-अपने कलश में जल भरकर जय श्री राम का जयकारा करते हुए, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर होते हुए मीरगंज बाजार का परिभ्रमण किया। कुल 351 कलश के साथ महिलाएं एवं युवतियां हिस्सा ली थी शेष महिलाएं कलश यात्रा को सफल करने के लिए कलश यात्रा में अपनी भागीदारी दिया था बाबा गणिनाथ गोविंद सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर साह, अरविंद साह ने
बताया कि बाबा गणिनाथ शिव के साक्षात अवतार थे और राम नवमी के अवसर पर उनकी पूजा सह कलश यात्रा का मीरगंज में पहला व अनूठा आयोजन है जिसे सब ने पसंद किया।कलश यात्रा में बजरंग दल मीरगंज के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल होकर सफल बनाया। जिसमे बजरंग दल के अध्यक्ष धीरेंद्र शाह,विक्रम आनंद, नवीन कुमार वेदानंद साह, शंभू ठाकुर मणिकांत, दीनानाथ ठाकुर, दीपक साह, रघुनंदन साह समेत सौकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे
इस मौके पर मीरगंज थाना अध्यक्ष अपने पूरे पुलिस बल के साथ कलश यात्रा की सुरक्षा में शामिल रहे। थानाध्यक्ष विजय प्रकाश, एसआई पुरुषोत्तम कुमार , ए एसआई संजय उरांव समेत दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे। इस मौके पर कलश यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल एवं शरबत और महाप्रसाद की भी व्यवस्था गणिनाथ सेवा समिति, मीरगंज द्वारा किया गया था जिसे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद के रूप में ग्रहण किया।