मधेपुरा/नौशाद आलम
चौसा प्रखंड के लौवालगान निवासी मनोवर हुसैन की पत्नी तारा शाहिन को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार पासवान द्वारा तारा शाहिन को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत कर शुभकामनाएं दी। वही तारा शाहिन ने बताई की पार्टी ने मुझे जो भी जिम्मेदारी दी है
उसका में बखूबी जिम्मेदारी निभाऊंगी और पार्टी को आगे ले जाने की कोशिश करूंगी। लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष चौसा मनोहर हुसैन ने बताया कि पार्टी में नहीं भी रहते हुए भी इन्होंने पार्टी के हित में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है, जिसका परिणाम यह है कि आज तारा शाहिन जी को जिला उपाध्यक्ष पद से नवाजा गया है
वही मनोयन की जानकारी मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में से प्रखंड अध्यक्ष मनोहर हुसैन, प्रखंड महासचिव सुगन पासवान, मीडिया प्रभारी चंदन कुमार, जिला परिषद सदस्य सह पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सुनीला देवी, मनोज कुमार यादव, केशव कुमार, मुकेश शर्मा, रंजीत कुमार रमन, कविता चौधरी, रागिनी पासवान, शशिनाथ पासवान, सुभाष सिंह, शमशाद आलम, कपिलदेव पासवान, मंटू आलम, राजू आलम, आदिल अली आदि ने फूल माला पहनाकर तारा शाहिन को बधाई दी।