पूर्णिया/ सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णियां : बड़हरा कोठी। प्रखंड क्षेत्र के दिबराधानी पंचायत अंतर्गत दिबरा गांव में युवक द्वारा बेटी को मोबाइल पर परेशान करने से मना करने पर युवक ने साथियों संग मिल पिता के साथ किया मारपीट,दो युवक को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा। बड़हरा कोठी प्रखंड क्षेत्र के दिबराधानी पंचायत अंतर्गत दिबरा गांव में युवक द्वारा बेटी को मोबाइल पर परेशान करने से मना करने पर युवक ने साथियों संग मिलकर लड़की के पिता के साथ मारपीट किया तथा बेटी को घर से उठा लेने का धमकी भी दिया है। पिता के साथ मारपीट कर रहे युवकों में से दो को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया है
इस बाबत लड़की के पिता द्वारा बड़हरा थाना में चार युवकों पर नामजद प्राथिमिकी दर्ज करवाया गया है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंपे दोनों युवक को विधिवत गिरप्तार कर पूर्णिया भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि आठ बजे लड़की का पिता दुकान बंद कर अपना घर पहुंचा ही था कि दो मोटरसाइकिल पर सवार प्रदीप कुमार मंडल ,निर्भय कुमार मंडल ,सौरभ कुमार साह एवं श्रवण कुमार सहित 4 युवक दरवाजे पर पहुंचा और लड़की के पिता को देखते ही बोला कि इसे पकड़ो और मारो और चारो युवक लड़की के पिता को मारने लगा
हो हल्ला सुन आस पास के लोग दौड़े। लोगो को आता देख सभी युवक भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़ कर प्रदीप कुमार मंडल और निर्भय कुमार मंडल को देशी कट्टा और गोली के साथ पकड़ लिया। युवकों को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगो द्वारा घटना की सूचना बड़हरा थाना पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही बड़हरा थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच दोनों युवकों को कब्जे में लिया गया तथा विधिवत जप्ती सूची बनाते हुए दोनों को गिरप्तार कर लिया गया।
0 Comments