नप जोगबनी के पूर्व वार्ड पार्षद राम सागर राय की सिल्लीगुड़ी किंग्स हॉस्पिटल में सोमवार की दोपहर दो बजे निधन हो जाने से शहर के लोगो को सन्नाटा छाया हुआ है। मंगलवार को उनकी अंतिम यात्रा निज निवास से मीरगंज घाट के लिये सुबह 09 बजे निकला, जिसमे लोगो की जनसैलाब उभर पड़ी, महिलाओ में भी गहरा शोक छाया हुआ था। मृतक को मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र अर्जुन राय ने किया
मृतक को सच्ची श्रदांजली देने के मकसद से समाज के लोगो ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखी। इस दुख की घरी में मृतक के परिवार बालो को हिम्मत बढ़ाने के लिये एवं शोक प्रकट करने बालो में पूर्व विधायक जाकिर अनवर बैराक, पूर्व विधायक देवंती यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष नरेश प्रसाद, अनवर राज, रोहित यादव, मृतकान्त झा, राकेश साह, मन्टू भगत, पवन सिंह, राजनंदन यादव, आनंद साह, रंजीत राय, संजय भगत टिंकू, संतोष साह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे तथा उनके छोटे भाई बिमल राय, राजू राय वार्ड पार्षद सह नगर अध्यक्ष पति सहित परिवार बालो का रो रो कर बुरा हाल है।
0 Comments