पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णिया: जिले में मनचलों का आतंक बढ़ गया है। मनचलों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। यहीं वजह है की राह चलते लड़कियों के साथ छेड़खानी करता हैं, विरोध करने पर परिजन की भी पिटाई से नहीं कतराते है।शहर के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र में एक युवक कई दिनों से नाबालिग लड़की को परेशान कर रहा है। जब इसका विरोध परिजनों ने किया तो पूरे परिवार की पिटाई की गई
इस बाबत मधुबनी टीओपी थाना में 290/22 दर्ज है। वही केस दर्ज हो जाने के बाद राह चलते लड़की को जबरन घर से उठा लेने की धमकी दे रहा है। मामला मधुबनी केशरी टोला का है। इस बाबत नाबालिग लड़की की मां मोनी देवी ने टीओपी थाना और एसपी को आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है
पीड़िता मोनी देवी ने दिये आवेदन में लिखा है कि मधुबनी के रहने वाले राहुल कुमार ठाकुर मेरी नाबालिग बेटी के साथ जबरन शादी करना चाहता है। अक्सर वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर रास्ते में छेड़खानी करता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित महिला ने बताया कि वह मधुबनी बाजार जा रही थी तो रास्ते में बाइक से ओवरटेक किया और धमकी दिया कि केस उठा लो नहीं तो बेटी को घर से उठा ले जाएगें।
0 Comments