पूर्णियां से बालमुकुन्द यादव की रिपोर्ट
पूर्णियॉःमंगलवार को जिला पदाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में भू-विवाद, मद्य निषेध, खनन् टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता उत्पाद अधीक्षक, खनन् पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी, बायसी को जमीन विवाद से संबंधित शनिवार को होने वाली बैठक की अपलोडिंग वेवसाईट पर कराने का निर्देश दिया गया। जिले में भू-विवाद के मामले जो लंबित है। सदर अनुमंडल में 85, जिसमें सबसे अधिक मधुबनी टीओपी थाना में 16, बायसी में 14, धमदाहा अनमंडल में 51, उसमें सबसे अधिक भवानीपुर में 21 एवं बनमनखी में 09 है
अभी जो शराब पकड़ी गई है उसे एक सप्ताह के अंदर विनष्ट करने का निर्देश दिया गया। लैब से शराब की रिपोर्ट अब 48 घंटे में आ जाती है। दालकोला चेकपोस्ट में चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया। रौटा क्षेत्र भी संवेदनशील है। होली को लेकर और निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया।थानास्तर पर एवं चकमका में कल तक होली को लेकर शांति समिति की बैठक करा लेने का निर्देश दिया गया।
0 Comments